भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह माना जाता है। फिर जब वर्ल्ड कप भारतीय सरजमीं पर हो तो इसका क्रेज आसमान तक छूना लाजिमी है। वर्ल्ड कप के टिकटों को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता रही। पहले राउंड में मास्टरकार्ड धारकों को टिकट मिले। लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट एक घंटे के अंदर ही बिक गए थे। इसके अलावा टिकट सेल के पहले दिन ऐप क्रैश होने की भी खबर सामने आई थी। अब बीसीसीआई की तरफ से बुधवार शाम को दूसरे राउंड के टिकटों की बिक्री की तारीख सामने आ गई है। इस राउंड में बीसीसीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कुल 4 लाख टिकटों की बिक्री होगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी की और बताया कि, जिन वेन्यू पर वर्ल्ड कप के मुकाबले होने हैं वहां के स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन से चर्चा की गई। उसके बाद बीसीसीआई ने लगभग 4 लाख टिकटों की बिक्री की जानकारी दी। यह भारतीय क्रिकेट फैंस के जोश को देखते हुए लिया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा फैंस स्टेडियम में जाकर वर्ल्ड कप का मैच देख पाएं। यानी वो क्रिकेट फैंस जो पहले राउंड में टिकट नहीं मिलने से निराश थे उनके पास क्रिकेट के महाकुंभ के टिकट खरीदने का एक और मौका आ गया है।