IND vs PAK : टीम इंडिया में 2 बदलाव, ये खिलाड़ी ​फिर चोटिल!

2023-09-10 19:01:55

India Vs Pakistan Asia Cup 2023 Super 4 match Team India Playing XI Shreyas Iyer KL Rahul Jasprit Bumrah Mohammad Shami | आज के मैच में बाबर आजम ने टॉस जीता और टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। आज मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने दो बदलाव किए हैं।

IND vs PAK : टीम इंडिया में 2 बदलाव, ये खिलाड़ी ​फिर चोटिल!

IND vs PAK Playing XI : भारत और पाकिस्तान के बीच एक और संग्राम शुरू हो गया है। एशिया कप 2023 का लीग मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था और दोनों टीमों को एक एक अंक से संतुष्ट होना पड़ा। अब मुकाबला सुपर 4 का है और जो भी टीम आज का मैच जीतेगी, उसके लिए फाइनल में जाने की संभावनाएं और भी बलबती हो जाएंगी। हालांकि पाकिस्तानी टीम सुपर 4 में बांग्लादेश को हराकर दो अंक हासिल कर चुकी है। इस बीच आज के मैच की बात की जाए तो टॉस पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यानी टीम इंडिया अब पहले बल्लेबाजी करेगी और जो भी टारगेट दिया जाएगा पाकिस्तानी टीम इसका पीछा करेगी।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किए गए दो बदलाव

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो टीम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हैं मोहम्मद नवाज को बाहर कर फहीम अशरफ को अंदर लाया गया है। यही टीम बांग्लादेश के खिलाफ भी खेली थी, लेकिन भारत के खिलाफ मैच से अगर देखें तो एक बदलाव किया गया है। वहीं टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं। जसप्रीत बुमराह की एक बार फिर से वापसी हुई है, यानी मोहम्मद शमी को ​बाहर कर दिया गया है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि श्रेयस अय्यर को कुछ दिक्कत है, वे पूरी तरह से फिट नहीं हैं, इसलिए उनकी जगह केएल राहुल की वापसी हुई है। करीब छह से ज्यादा महीने बाद केएल राहुल की वापसी हो रही है।

टॉस के वक्त क्या बोले कप्तान
रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त कहा कि मैं भी पहले बल्लेबाजी करना चाह रहा था, क्योंकि सामने चुनौती होगी, लेकिन जिस तरह से हम लोगों ने पिछली बार बल्लेबाजी की थी, उससे हमें आत्मविश्वास मिलता है। हमारे लिए हर खेल महत्वपूर्ण है, लेकिन एक समय में एक चीज पर ध्यान देना चाहिए। वहीं बाबर आजम ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। मुझे लगता है कि थोड़ी नमी है, हमें उसका उपयोग करने की जरूरत है। हमेशा, भारत पाकिस्तान हाई लेवल मैच होता है। लेकिन हम इसे मैच दर मैच ले जाएंगे। एक टीम के तौर पर हम अच्छा खेल रहे हैं और हमारा ध्यान इसी पर है। कोई बदलाव नहीं।