एशिया कप 2023 में फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों से हरा दिया। बांग्लादेश की सुपर-4 में लगातार ये दूसरी हार है। इससे पहले पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था। लेकिन लगातार दो हार के बाद भी बांग्लादेश की टीम फाइनल में जगह बना सकती है। लेकिन इसके लिए उसे भाग्य का साथ भी चाहिए। आइए जानते हैं, किस समीकरण से बांग्लादेश की टीम फाइनल में पहुंच सकती है।
सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों ने एक-एक मैच जीता है और दोनों टीमों के 2-2 अंक हैं। भारत ने अभी तक सुपर-4 में एक भी मैच नहीं खेला है। सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को मैच खेला जाएगा। प्वाइंट्स टेबल में बांग्लादेश की टीम 2 हार के बाद आखिरी स्थान पर है और उसका रेट रन रेट माइनस 0.749 है।