बाबर आजम ने रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, एशिया कप 2023 में कर दिया ये बड़ा कारनामा

2023-09-15 03:40:43

कप्तान बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ 29 रनों की पारी खेली है और इसी के साथ उन्होंने एशिया कप 2023 में बड़ा कमाल कर दिया है।

बाबर आजम ने रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, एशिया कप 2023 में कर दिया ये बड़ा कारनामा

Pakistan vs Sri Lanka: इस समय श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत में तो पाकिस्तान की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन बाद में मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 42 ओवर में 252 रन बनाए। इस मैच में सिर्फ 29 रन बनाते ही बाबर आजम नेबड़ा कमाल कर दिया है।

श्रीलंका के खिलाफ मैच में बाबर आजम ने 29 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे। वह भले ही श्रीलंका के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए। लेकिन 29 रन बनाते ही वह एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। एशिया कप 2023 में उनके नाम अब 207 रन हो गए हैं और उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। मौजूदा एशिया कप में रोहित के नाम 194 रन हैं।

बाबर आजम- 207 रन

रोहित शर्मा- 194 रन
नजमुल हुसैन शांतो- 193 रन
इफ्तिखार अहमद- 179 रन
सदीरा समरविक्रमा- 167 रन

बाबर आजम की गिनती दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर पाकिस्तानी टीम को कई मैच जिताए हैं। वनडे क्रिकेट में बाबर ने सबसे तेज 5000 रन बनाए हैं। जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उन्होने पाकिस्तान के लिए मई 2015 में डेब्यू किया था। उसके बाद से ही वह पाकिस्तान के बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बन गए हैं। बाबर ने पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट में 3772 रन, 107 वनडे मैचों में 5380 रन और 104 टी20 मैचों में 3485 रन बनाए हैं।