एशिया कप में विराट का बोलबाला, शतक के साथ ही चूर हो गए दो बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड

2023-09-11 22:06:05

विराट कोहली ने सुपर 4 के मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक ठोका। विराट ने अपनी इस पारी से कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है।

एशिया कप में विराट का बोलबाला, शतक के साथ ही चूर हो गए दो बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड

Asia Cup 2023, IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के हाईवोल्टेज मुकाबले में विराट कोहली ने अपना दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए शानदार शतक ठोक दिया। विराट के वनडे करियर की ये जहां 47वीं सेंचुरी है, वहीं उनके इंटरनेशनल करियर का ये कुल 77वां शतक है। इतना ही नहीं विराट ने अपनी इस सेंचुरी के साथ दो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना शतक 84 गेंदों में पूरा किया।

विराट ने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और 2 छक्के लगाए। इतना ही नहीं विराट ने अपनी इस पारी के दम पर 2 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को चूर कर दिया है। पहला रिकॉर्ड तो ये ही कि विराट के वनडे क्रिकेट में 13000 रन पूरे हो चुके हैं। विराट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 13000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने इस मामले में अपने ही देश के सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने मात्र 267वीं पारी में ये कारनामा कर दिया है। वहीं सचिन को 13 हजार रन पूरा करने में 321 पारियां लगी थीं। इसके अलावा तीसरे नंबर पर बैठे ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 341 पारियों में 13 हजार रन पूरे किए थे।

विराट कोहली-267 पारी,278 मैच

सचिन तेंदुलकर-321 पारी,330 मैच
रिकी पोंटिंग -341 पारी, 350 मैच
कुमार संगकारा- 363 पारी, 386 मैच
सनथ जयसूर्या-416 पारी,428 मैच