आखिरकार टूटा सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने कर दिया बड़ा कारनामा

2023-09-10 01:30:36

सचिन तेंदुलकर का इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शतकों का रिकॉर्ड टूट चुका है। ये रिकॉर्ड सालों तक कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया था।

आखिरकार टूटा सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने कर दिया बड़ा कारनामा

सचिन तेंदुलकर। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से दुनिया के तमाम वो रिकॉर्ड्स तोड़े और बनाए जिनके बारे में बाकी खिलाड़ी सोच भी नहीं पाते। खासकर जब बात सबसे ज्यादा शतकों की आती है तो मास्टर ब्लास्टर के सामने भी कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं टिक पाता। लेकिन अब सचिन के शतकों के ही एक रिकॉर्ड को तोड़ा जा चुका है। बता दें कि इस वक्त साउथ अफ्रीका की टीम का सामना 5 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। इस सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने एक शानदार शतक ठोक दिया। इसी के साथ वॉर्नर ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

डेविड वॉर्नर अब बतौर ओपनर अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं। तेंदुलकर ने 45 शतकों के साथ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ था। उन्होंने अपनी 342 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में 45 शतक बनाए हैं, जो सभी केवल एक ही फॉर्मेट यानी कि वनडे क्रिकेट में आए हैं। अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में शतक जड़कर वॉर्नर सचिन से आगे निकल गए हैं। वार्नर के नाम अब अपने करियर में 46 अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं, और ये सभी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में आए हैं। वॉर्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 93 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए।