अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, बना दिया टीम के लिए वनडे क्रिकेट का सबसे तेज पचासा

2023-09-06 16:29:07

Mohammad Nabi Hits 24 Balls Fifty Asia Cup 2023 Fastest Half Century in ODI By Afghanistan Batter | अफगानिस्तान के एक स्टार खिलाड़ी ने एशिया कप 2023 के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में श्रीलंका के खिलाफ 24 गेंदों पर पचासा लगाकर इतिहास रच दिया।

अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, बना दिया टीम के लिए वनडे क्रिकेट का सबसे तेज पचासा

अफगानिस्तान की टीम क्रिकेट की दुनिया में दिन प्रतिदिन एक नया मुकाम हासिल करती जा रही है। यह टीम मौजूदा समय में इस स्तर की टीम है जो किसी को भी हराने का दमखम रखती है। इस टीम के पास रहमनुल्लाह गुरबाज से राशिद खान तक एक से बढ़कर एक जुझारू खिलाड़ी हैं। वहीं मोहम्मद नबी के रूप में भी अफगानिस्तान के पास एक अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है। मौजूदा एशिया कप के आखिरी ग्रुप मैच में श्रीलंका के खिलाफ टीम को सुपर 4 में पहुंचने के लिए सिर्फ जीत ही नहीं बल्कि 37 ओवरों में लक्ष्य हासिल करने की चुनौती मिली। ऐसे में मोर्चा संभाला अनुभवी मोहम्मद नबी ने जिन्होंने वनडे क्रिकेट में देश के लिए सबसे तेज पचासा जड़ने का रिकॉर्ड बना दिया।

एक समय अफगानिस्तान की टीम बेहद मुश्किल में थी और उसने 50 रन पर तीन और 121 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बल्लेबाजी पर आए पूर्व कप्तान नबी ने 32 गेंदों पर 65 रन बनाकर अफगानिस्तान को मैच में वापस ला दिया। नबी ने इस पारी में 24 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया और अफगानिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले मुजीब उर रहमान ने इसी साल कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ 26 गेंदों पर पचासा जड़ा था।